सुशासन सप्ताह में किया गया विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जिले भर में 15 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। अभियान के तहत 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन जिले भर में विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया। गुढ़ तहसील के ग्राम दुआरी में आयोजित राजस्व शिविर में ग्रामीणों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत करहिया में आयोजित जनकल्याण तथा राजस्व शिविर में प्रभारी तहसीलदार यतीश शुक्ला ने सुशासन की शपथ दिलाई तथा राजस्व विभाग से संबंधित आवेदन पत्र दर्ज किए। तहसीलदार जवा राजेन्द्र शुक्ला ने शिविर लगाकर ग्रामीणों को सुशासन की शपथ दिलाई तथा किसान सम्मान निधि एवं फार्मर रजिस्ट्री के लिए ई केवाईसी के प्रकरण निराकृत कराए। सामुदायिक भवन चौखड़ा में आयोजित राजस्व शिविर में तहसीलदार ने सुशासन की शपथ दिलाई तथा राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया। इसी तरह ग्राम चोरगड़ी, ग्राम पंचायत बदवार, ग्राम पंचायत मदरी, ग्राम पंचायत पड़रिया, ग्राम पंचायत सगरा, ग्राम पंचायत रौरा तथा ग्राम पंचायत देवास में विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now