जिला पंचायत कार्यालय रीवा में पूर्णकालिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा की पदस्थापना सहित विकास और भ्रष्टाचार से जुड़े मुद्दों को लेकर धरने पर बैठे दर्जन भर जिला पंचायत सदस्यों समाजसेवियों को अपना समर्थन देने के लिए धरने के चौथे दिन पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर कमलेश्वर पटेल, सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, रीवा से पार्षद डॉक्टर विनोद शर्मा, महिला नेत्री कविता पांडेय, विमलेंद्र तिवारी, कुंवर सिंह, सरदार मंगू सिंह, पूर्व विधायक शीला त्यागी सहित कई अन्य समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक और सुशासन एवं लोकतंत्र के समर्थक पहुंचे।
पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ट्विटर में संदेश के बाद धरना स्थल पहुंचकर सामाजिक मुद्दों का किया समर्थन
गौरतलब की पिछले दिनों पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपनी ट्वीट के माध्यम से अनशनकारियों जिला पंचायत सदस्यों एवं समाजसेवियों के मुद्दों का समर्थन किया था। इस बीच अपने रीवा भ्रमण के दौरान उन्होंने समय निकालकर चौथे दिन जिला पंचायत परिसर में अपनी टीम के साथ पहुंचकर धरने का समर्थन किया। उन्होंने सरकार की नीतियों को लेकर सवाल खड़े किए और कहा की पंचायत जैसी मूलभूत संरचनाओं को निष्प्रभावी करने का प्रयास किया जा रहा है।
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल के साथ धरने स्थल पर सेमरिया विधायक अभय मिश्रा, रीवा से पार्षद विनोद शर्मा सहित अन्य कई नेता भी स्थल पर पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा की पूर्णकालिक पदस्थापना से संबंधित मामलों पर जल्द से जल्द सरकार द्वारा एक्शन लेने की अपील की।
धरने के चौथे दिन जिला पंचायत सदस्यों लालमणि त्रिपाठी वार्ड क्रमांक 15, सुंदरिया आदिवासी, बृजेश कोरी, ममता कुशवाहा, योगेंद्र प्रताप सिंह, पुष्पा राकेश सिंह के समर्थन में जो लोग मौजूद रहे उनमें सामाजिक आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी के साथ, किसान नेता सुब्रतमणि त्रिपाठी, शेषमणि शुक्ला, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष विजेंद्र शुक्ला जी, एडवोकेट, विरेन्द्र सिंह एडवोकेट,दीनानाथ केवट, प्रभात कुशवाहा, मदनलाल कुशवाहा गौरव तिवारी, ज्ञानेंद्र कुमार चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, अनिल उपकारी, दलप्रताप सिंह, गया प्रसाद मिश्रा, मोतीलाल शुक्ला, रामानुज तिवारी, सीताराम तिवारी, विजय कुमार दुबे, मुंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी, , सन्त कुमार पटेल किसान नेता श्रीमती शशी, पूर्व जनपद पंचायत सदस्य दशरथ प्रसाद शुक्ल, कमलेश तिवारी पेशकार, अनिल सिंह पिंटू, सत्यनारायण शुक्ला, महेंद्र पांडेय बासा गौरव तिवारी,सहित कई नागरिकगण मौजूद रहे।