जिला स्तरीय युवा उत्सव 28 दिसम्बर तथा संभागीय युवा उत्सव 29 दिसम्बर को स्पोर्ट्स काम्पलेक्स रीवा में, होंगे रंगारंग कार्यक्रम

प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत सुशासन सप्ताह एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में जिले भर में शिविर लगाए जा रहे हैं। रीवा विकासखण्ड के ग्राम बिहरा में आयोजित जनकल्याण शिविर में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जा रहे हैं। आमजनता आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाए। हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। शिविर में जिला और विकासखण्ड स्तर के अधिकारी आमजनता के आवेदनों का निराकरण कर रहे हैं।

कमिश्नर ने आमजनता से संवाद करते हुए खाद्यान्न वितरण, पेयजल व्यवस्था, राजस्व महाभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा तथा सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी ली। कमिश्नर ने नारेन्द्र सिंह के नामांतरण का प्रकरण शिविर में ही दर्ज कराया। कमिश्नर ने दिव्यांग अरूणेन्द्र सिंह को खाद्यान्न पर्ची जारी करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि सर्वे सूची में शामिल व्यक्ति तथा 70 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनाएं। कार्ड बन जाने पर हर साल पाँच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य जाँच और उपचार की नि:शुल्क सहायता मिलती है। आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

कमिश्नर ने कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति सूची में अपना नाम शामिल कराएं। अभियान में यदि नाम जोड़ने से छूट गया है तो बीएलओ के पास आवेदन जमा करा दें। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा को संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की गहन निगरानी के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि बीपीएल सूची में यदि कोई व्यक्ति अपात्र है अथवा खाद्यान्न पर्ची में शामिल है तो वह स्वेच्छा से अपना नाम पृथक करा ले जिससे पात्र गरीब को खाद्यान्न योजना का लाभ मिल सके। शिविर में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now