मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के प्रति आमजनों को रंगोली डालकर व रैली निकालकर किया जा रहा है जागरूक

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 26 जनवरी तक संचालित किया जायेगा। अभियान के तहत शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाये जाने के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाये जा रहे हैं। आमजनों को योजनाओं का लाभ लेने व अपनी समस्याओं का निराकरण कराने के लिये विभिन्न माध्यमों से जागरूक भी किया जा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर सीएफटी सितलहा अन्तर्गत नीवा, लूक, पुरवा गोहटा व कटांगी तथा जनपद रीवा के अगडाल में शिविर का आयोजन किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत अम्बा, बैरा, कटकी, बेलवा सुरसरी सिंह, पुरास, बगढ़ा, मढ़ीकला, लोही, कोठी, सहेवा, लालगांव, नदना डिहिया, बरा, गोड़हर में रंगोली डालकर मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। जनपद सिरमौर अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुवगवां, गुहिया, सहित बगढ़ा दुबे, बरा, चचाई, छिरहटा, बेलवा सुरसरी सिंह, खैरहन, मरैला में रैली निकालकर आमजनों को जागरूक किया गया। ग्राम भटलों की संपर्क टीम ने गांव में गृह संपर्क कर लोगों को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अन्तर्गत संचालित किये जा रहे शिविरों का लाभ लेने की अपील की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now