राज्यपाल श्री पटेल 12वें दीक्षांत समारोह के होंगे मुख्य अतिथि – प्रदान करेंगे उपाधियाँ

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा का 12वां दीक्षांत समारोह 12 दिसम्बर को पंडित शंभूनाथ शुक्ल सभागार में आयोजित किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल होंगे। राज्यपाल श्री पटेल समारोह में विद्यार्थियों को स्वर्णपदक तथा उपाधियों का वितरण करेंगे। समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। समारोह में श्री शौर्य डोभाल विशिष्ट वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन देंगे। समारोह प्रात: 11 बजे आरंभ होगा।

समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा विन्ध्य के गौरव तथा रीवा सैनिक स्कूल के विद्यार्थी रहे थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी को डी लिट की मानद उपाधि दी जाएगी। समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी प्राफेसर अच्युत सामंत को भी डी लिट की मानद उपाधि दी जाएगी। दीक्षांत समारोह में 57 स्वर्ण पदक, 82 पीएचडी उपाधि तथा स्नातकोत्तर उपाधियों का वितरण किया जाएगा। समारोह में कुलगुरू प्रोफेसर राजकुमार आचार्य सहित विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now