लिपिक वर्गीय कर्मचारियों एवं अर्द्धशासकीय विभाग के कर्मचारियों के लिए एक दिसम्बर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक लेखा प्रशिक्षण दिया जायेगा। लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि लेखा प्रशिक्षण का नियमित सत्र प्रारंभ हो रहा है। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक कर्मचारियों के आवेदन आगामी 28 नवम्बर तक कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। लेखा प्रशिक्षण के प्राचार्य ने बताया कि अर्द्धशासकीय विभाग के प्रशिक्षणार्थियों को 2 हजार रूपये का चालान शीर्ष 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं 800 अन्य प्राप्तियों 00-101-0000-00 में जमा कराकर आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में वही लिपिक वर्गीय कर्मचारी शामिल हो सकेंगे जिनकी सेवा नियमित रूप से एक वर्ष से अधिक हो तथा जो हिन्दी मुद्रलेखन, सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण हो।
Post Views: 91