श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के लिए तिरूपति से रवाना रथयात्रा आज पहुंचेगी रीवा

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में श्रीराम महायंत्र (108 किलो गोल्ड प्लेटेड) की स्थापना की जाएगी। इस महायंत्र को विशाल रथयात्रा द्वारा तिरूपति से अयोध्या पहुंचाया जा रहा है। तिरूपति से रवाना हुई रथयात्रा 15 नवम्बर को शाम 4 बजे रीवा पहुंचेगी। चोरहटा बायपास गुरूकुल स्कूल मोड़ में रथयात्रा का स्वागत किया जाएगा। रथयात्रा ढेकहा तिराहा, जयस्तंभ, स्टेच्यू चौराहा, अस्पताल चौराहा, बिछिया होते हुए लक्ष्मणबाग पहुंचेगी। लक्ष्मणबाग संस्थान में ही श्रीराम महायंत्र के श्रद्धालुजन दर्शन कर सकेंगे। अगले दिन 16 नवम्बर को रथयात्रा प्रात: 10 बजे लक्ष्मणबाग से प्रस्थान कर रायपुर, मनगवां, चाकघाट होते हुए उत्तरप्रदेश की सीमा में प्रवेश करेगी। जिले की धर्मपरायण जनता से रथयात्रा के स्वागत, पूजा-आरती कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। कार्यक्रम में साधु-संत, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now