औद्योगिक विवाद के प्रकरणों का रीवा श्रम न्यायालय में होगा निराकरण

collector

तीन औद्योगिक विवाद के प्रकरणों का निराकरण श्रम न्यायालय रीवा द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में अपर आयुक्त श्रम कार्यालय इंदौर ने बताया है कि आद्योगिक विवाद के प्रकरण श्रम न्यायालय रीवा को सौंप दिए गए हैं। अपर आयुक्त द्वारा जारी तीन अलग-अलग आदेशों के अनुसार आवेदक श्री राघवेन्द्र पिता श्री शम्भू प्रसाद पाण्डेय तथा प्रबंधक जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड रीवा और प्रबंधक विजय कंस्ट्रक्शन कंपनी जेपी रीवा के मध्य औद्योगिक विवाद है, जिसके निराकरण के लिए श्रम न्यायालय रीवा को प्रकरण सौंपा गया है।

इसी प्रकार आवेदक श्री प्रदीप साकेत पिता श्री बाबूलाल साकेत तथा महाप्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी भोपाल मध्यप्रदेश शासन, क्षेत्रीय प्रबंधक वेयर हाउस रीवा और प्रबंधक वेयरहाउस रीवा के बीच औद्योगिक विवाद के प्रकरण के निराकरण के लिए श्रम न्यायालय रीवा को सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार आवेदक श्री राजेन्द्र सिंह पिता श्री गुरू प्रसाद सिंह तथा प्रबंधक/संचालक अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड पूर्वी मुम्बई महाराष्ट्र, एचआर हेड अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड पूर्वी मुम्बई महाराष्ट्र, यूनिट हेड अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड बेला रीवा और असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड बेला रीवा के मध्य औद्योगिक विवाद के प्रकरण के निराकरण लिए भी श्रम न्यायालय रीवा को प्रकरण सौंपा गया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now