जिले भर में 70 साल से अधिक आयु वालों के बनाए जा रहे हैं आयुष्मान कार्ड

शासन के निर्देशों के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा सभी अस्पतालों में इसके लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव शुक्ला ने बताया कि जिले के 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों का आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती होने पर बुजुर्ग को एक साल में पाँच लाख रुपए तक के उपचार की पेपरलेस और कैशलेस व्यवस्था की गई है। जिले भर में अभियान चलाकर नवम्बर माह में 70 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके लिए 70 साल से अधिक आयु के व्यक्ति आधार कार्ड, समग्र आईडी नम्बर तथा फोन नम्बर के साथ निकटतम अस्पतालों में संपर्क करें। आयुष्मान पोर्टल में ऑनलाइन भी कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रीवा जिले में 12 निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उपचार कराने की सुविधा उपलब्ध है। आयुष्मान कार्ड से कैंसर, ह्मदय रोग, किडनी, मोतियाबिन्द, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित सभी गंभीर रोगों के उपचार की सुविधा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now