त्योंथर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अतरैला-11 में रिक्त सरपंच पद के निर्वाचन के लिए 15 अक्टूबर को मतदान

त्योंथर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत अतरैला-11 में रिक्त सरपंच पद के निर्वाचन के लिए 15 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। ग्राम पंचायत में बनाए गए तीन मतदान केन्द्रों में प्रात: 7 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक मतदान कराया जाएगा। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एग्रीगेटेड इलेक्शन मैनेजमेंट ऑनलाइन निर्वाचन प्रक्रिया में एक नया माड्यूल पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है जिसके माध्यम से पीठासीन अधिकारी समस्त निर्वाचन प्रक्रियाओं को इलेक्ट्रॉनिकली तैयार कराकर जानकारियाँ फीड करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में यह प्रक्रिया इससे पूर्व प्रथम पायलट रन के तहत भोपाल जिले के बैरसिया तहसील के ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर के मतदान केन्द्र में सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई थी। रीवा जिले के ग्राम पंचायत अतरैला 11 के सरपंच पद के के लिए उप निर्वाचन हेतु सभी तीन मतदान केन्द्रों में यह प्रक्रिया लागू की गई है।

उप निर्वाचन में पीठासीन अधिकारी अभिलिखित मतों का लेखा तैयार करने, मतदान दिवस के दिन प्रति घंटे होने वाले रिपोर्टिंग एवं मतदान रजिस्टर इत्यादि बनाए जाने की व्यवस्था इलेक्ट्रॉनिकली की गई है ताकि मतदान केन्द्र में होने वाली मानवीय त्रुटियों को कम किया जा सके। इस पायलट रन के लिए मतदान केन्द्रों में निर्बाध विद्युत परिसंचलन, कम्प्यूटर सिस्टम के निरंतर व निर्बाध संचालन हेतु यूपीएस की व्यवस्था, इंटरनेट व्यवस्था, अंतिम घोषित अभ्यर्थियों के लिए बैठक व माइक आदि की व्यवस्था तथा संपूर्ण प्रक्रिया की रिकार्डिंग की व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव डॉ सुतेश शाक्य के नेतृत्व में पर्यवेक्षण एवं तकनीकी सहायता के लिए अधिकारी और कर्मचारी रीवा पहुंचकर ग्राम पंचायत अतरैला के तीनों मतदान केन्द्रों में पर्यवेक्षण व मतदान दल को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएंगे। दल के सदस्यों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल से भेंट कर उप निर्वाचन के लिए पोलिंग बूथ मैनेजमेंट सिस्टम से संबंधित जानकारी दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now