बस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच करेंगे अपर कलेक्टर


रीवा। मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को बनाया गया

कलेक्टर मनोज पुष्प ने विगत 21 अक्टूबर को हैदराबाद से प्रयागराज जा रही बस के सोहागी पहाड़ के नीचे उतरते समय दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच अधिकारी अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को बनाया है। जांच अधिकारी अपर जिला दण्डाधिकारी शैलेन्द्र सिंह रीवा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना के कारण और उत्तरदायी तत्वों की जांच करेंगे। उल्लेखनीय है कि रीवा प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रीवा जिले में स्थित सोहागी पहाड़ से उतरते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। उक्त दुर्घटना में 14 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी और 30 व्यक्ति घायल हुऐ थे।

file

कलेक्टर ने बताया कि अपर जिला दण्डाधिकारी जांच के दौरान सड़क सुरक्षा मानकों, बस संचालक एवं सुरक्षित बस संचालन नियमों पर टीप एवं उनका पुन: परीक्षण कर सुधारात्मक सुझाव देंगे। वे वाहन मालिक, ट्रांसपोर्टर की उक्त दुर्घटना की भूमिका की जांच करेंगे। वे यह भी देंखेंगे कि दुर्घटना सामान्य है या प्राकृतिक, मानव जनित चूक का परिणाम तथा अपना अभिमत देंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी जांच के समय भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो ऐसे उपाय और सुझाव देगे। कलेक्टर ने सड़क दुर्घटना पर 15 दिवस में समस्त तथ्यों की मजिस्ट्रियल जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

सड़क दुर्घटना की जांच के लिए कलेक्टर ने समिति गठित की

कलेक्टर ने बताया कि उक्त समिति में त्योंथर के अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमपीआरडीसी एवं राजेन्द्र प्रसाद तिवारी प्रोफेसर एवं हेड सिविल इंजीनियर कॉलेज रीवा को समिति का सदस्य बनाया है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि उक्त समिति 10 दिवस में अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।