जिले की 101 ग्राम पंचायतों ने कचरा प्रबंधन के एमओयू पर किए हस्ताक्षर

पूरे प्रदेश के साथ-साथ रीवा जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। रीवा का जिला स्तरीय समारोह त्योंथर विधानसभा के चाकघाट मण्डी परिसर में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। भारी वर्षा तथा विपरीत मौसम के कारण मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जबलपुर से वर्चुअली जुड़कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रीवा जिले की 101 ग्राम पंचायतों में स्वसहायता समूहों तथा ग्राम पंचायत के बीच कचरे के संग्रहण और प्रबंधन के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 500 से अधिक सफाई कर्मियों और स्वच्छताग्रहियों के स्वास्थ्य की जाँच की गई।

इस अवसर पर समारोह में उपस्थित अपार जन समुदाय को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने समग्र स्वच्छता अभियान चलाकर हर शहर, हर गांव को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है। हम सब इस अभियान से जुड़कर अपने नगर और शहर को साफ-सुथरा बनाकर प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत के सपने को साकार बनाने में योगदान दें। समारोह में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी आमजनता को संबोधित किया। समारोह में विधायक त्योंथर श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। भारी वर्षा के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now