पुलिस ने मोबाइल छीनने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 14/09/2024 को फरियादी शैलेन्द्र सिंह पिता अनिल कुमार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी बांसी थाना बारा जिला प्रयागराज (उ०प्र०) हाल जनता कालेज के सामने अनन्तपुर थाना वि० वि० जिला रीवा (म.प्र.) ने रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 14/09/24 को मै मीटर रीडिंग का कार्य कर अपने घर जा रहा था। जैसे ही इंजीनियरिंग कालेज के पास पहुंचा तो ऑफिस से फोन आने पर मैं अपनी स्कूटी खडी कर बात करने लगा। तभी पीछे से मोटर सायकल में सावर दो लड़के आये और हाथ से मोबाइल फोन छीन कर भागे तो मै अपने दोस्त के साथ अपनी स्कूटी से पकडने के लिए पीछा करते करते इटौरा बाईपास के पास लोगो की मदद से पकडे गये है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 297/24 धारा 304, 307, 3(5) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर प्रकरण के आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय किया गया है।

थाना प्रभारी अशीष मिश्रा, सउनि राजमणि रजक, प्र. आर. 488 प्रेमशंकर, आर. 997 लक्ष्मण अहिरवार, आर0 1071 राजभान सिंह, थाना वि0वि0 की सराहनीय भूमिका रही।

विकास की जमीनी हकीकत. . . click here

दिव्यांग उत्कर्ष मिश्रा को प्रदान की बैटरी युक्त ट्राई साइकिल, उत्कर्ष का दिल्ली में होगा इलाज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

ट्रेंडिंग खबर

today rashifal

हमसे जुड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है... पोर्टल पर आपके द्वारा डाली गयी खबर/वीडियो की सभी जानकारी घटनास्थल और घटना का समय सही और तथ्यपूर्ण है तथा घटना की खबर आपके क्षेत्र की है।अगर खबर में कोई जानकारी/बात झूठी या प्रोपेगेंडा के तहत पाई जाती है तो इसके लिए आप ही ज़िम्मेदार रहेंगे।