त्योंथर, रीवा। आज विधानसभा त्योंथर 70 में आम आदमी पार्टी द्वारा 11 सूत्री माँगो को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल शुरू हो चूका है।
जिसके तहत माननीय राज्यपाल महोदय को मांग पत्र भेजा गया था। जिसमें मुख्यतः पपौरा निर्मम हत्या कांड , कमांडो अरुण गौतम मामला, बीजेपी पूर्व पार्षद चाकघाट के बच्ची की लाश का मामला, आदि मामलों में कार्यवाही ना होने के कारण अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल का सहारा लिया गया। हड़ताल के पहले दिन की शुरुआत जिला अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती मंजुला सिंह द्वारा शुरू किया गया जिस में उपस्थित आम आदमी पार्टी के त्योंथर प्रभारी पवन यादव जी जिला उपाध्यक्ष सतीश तिवारी जी, सक्षम सहयोगी कार्यकर्ता विक्रम सिंह जी , रविंद्र कुमार यादव जी, अशोक कुमार विश्वकर्मा जी, प्रहलाद तिवारी जी , रणबहादुर सिंह जी ,रविदीपंकर जी एवं क्षेत्र के पीड़ित पपौरा से प्रीतम सिंह जी हीरालाल सिंह जी , दलबहादुर सिंह जी परसिया सेरामेश्वर तिवारी जी कुशमेंद्र सिंह एवं पन्नालाल जी जिन की बच्ची की निर्मम हत्या हुई थी उपस्थित रहे।