केन्द्रीय मंत्री ने स्नेह मंदबुद्धि एवं मूकबधिर विद्यालय का किया भ्रमण

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने स्नेह शिक्षण एवं मानव सेवा संस्थान द्वारा संचालित स्नेह मंदबुद्धि एवं मूकबधिर विद्यालय का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों के उपयोग में आने वाली शिक्षण सामग्री का अवलोकन किया। उन्होंने संस्था में अध्ययनरत स्पेशल ओलंपिक के साइकिलिंग एवं टेबिल टेनिस नेशनल चैंपियन ओम साहू और विवेक कुशवाहा से बात की। डॉ. कुमार ने दिव्यांग छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनके शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि छात्रों के विकास में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र प्रदान किये जाय और अभिभावकों को वालेंटियर के रूप में कार्य करने का माध्यम बनाया जाय। उन्होंने संस्था द्वारा बच्चों के विकास में दिये गये योगदान की सराहना की। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री को दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने स्वयं से बनाये उत्पाद भेंट किये। इस दौरान आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवणे, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा तिवारी, संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष रामसेवक साहू, प्राचार्य श्रीमती ऊषा साहू, सुनीता पाण्डेय, जीपी विश्वकर्मा सहित दिव्यांग छात्र-छात्रायें एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

दलदल में सीएम राइज स्कूल चाकघाट का प्रस्ताव, भविष्य खतरे में Click here

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now