बड़ी खबर : सोहागी पुलिस ने अपृहता को छत्तीसगढ से किया दस्तयाब

फरियादिया द्वारा सोहागी थाना उपस्थित आकर दिनाक 26.08.24 को थाने पर रिपोर्ट लिखाया था कि इसकी नाबालिक लड़की को कोई व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 326/2024 धारा 137 (2) ताहि का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरुध्द पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, मामले में विवेचना के दौरान अपृहता की पता तलाश की गई जो अपृहता की जानकारी छत्तीसगढ में होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी त्यौथर रीवा श्री उदित मिश्रा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी सोहागी द्वारा टीम भेजकर अपृहता को छत्तीसगढ़ से दस्तयाब कर सकुशल परिजनो को सुपुर्द किया गया।

अपृहता को छत्तीसगढ से दस्तयाब करने में निरीक्षक पवन शुक्ला, उपनिरी. विकास सिगौर, आर. राहुल ओझा, महिला आरक्षक दीपा भिलाला की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now