थाना मनगवां पुलिस चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना प्रभारी मनगवां मय हमराह पुलिस स्टाफ की मदद से थाना मनगवां के अपराध क्र. 418/24, धारा 303(2) बढाने धारा 317 बीएनएस में चोरी गई ट्रेक्टर क्र. एम.पी. 17 ए.बी. 3385 में लगा कल्टीवेटर, साकप, डाबर पट्टी को काफी प्रयास के बाद चोरी का समान खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का 01 नफर आरोपी वक्त घटना से फरार है। जिसकी पता तलाश लगातार जारी है। प्रकरण के गिरफ्तार शुदा 01 नफर आरोपी राजकुमार गुप्ता पिता बद्री प्रसाद गुप्ता उम्र 34 वर्ष नि. बैकुण्ठपुर थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल रीवा में निरुद्ध किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक वर्षा सोनकर,  सउनि. मगनलाल रावत, आर. 996 अर्पित सिंह, आर. 674 कृष्णकान्त शर्मा, 476 संतोष डाबर, आर.212 अवधराज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now