सरपंच निर्वाचन में धांधली, SDM एके झा पर सच्चाई दबाने का लगाया आरोप

गंगेव, रीवा। सरपंच प्रत्यासी दीप्ति द्विवेदी के ससुर मोले प्रसाद द्विवेदी ने SDM एके झा पर सच्चाई दबाने का लगाया आरोप

रीवा जिले के गंगेव जनपद की बहुचर्चित सूरा ग्राम पंचायत में जुलाई 2022 में हुए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर धांधली का आरोप लगा है। सरपंच प्रत्याशी दीप्ति द्विवेदी के ससुर मोले प्रसाद द्विवेदी के द्वारा आरोप लगाया गया की जुलाई 2022 में हुए सरपंच पद के चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सचिव अवधेश तिवारी द्वारा अपनी पत्नी कृष्णकांति तिवारी को बूथ कैपचरिंग और अनैतिक तौर पर पीठासीन अधिकारियों एवं शासन के कर्मचारियों के ऊपर दबाव बनाते हुए जीत हासिल करवाई है।

मोले द्वारा बताया गया कि पूरे मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है जो पहले भी मीडिया में कई बार चल चुकी है। मोले ने कहा कि तत्कालीन अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी मनगवां अखिलेश प्रताप सिंह के द्वारा धांधली कर दूसरे पक्ष का सहयोग किया गया है।
और उनकी शिकायत और आवेदन तक पुनः मतगणना के विषय में नहीं लिया गया। पीड़ित ने बताया कि इसके बाद उन्होंने मामले को एसडीएम मनगवां के न्यायालय में दाखिल किया है जिसके बाद लगभग एक दर्जन के आसपास पेशियां भी दी जा चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसकी वजह से उन्हें एसडीएम न्यायालय से न्याय की गुंजाइश समझ में नहीं आ रही है। उनका कहना है कि एसडीएम मनगवां अरविंद कुमार झा भी राजनीतिक दबाव में है और उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिवानंद द्विवेदी रीवा (आरटीआई एक्टिविस्ट)

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now