रात भर बिजली की आंख मिचौली से परेशान ग्रामीणों की आवाज बनकर 3 बजे भोर ही गढ़ी पावर हाउस पहुंचे जनपद सदस्य

अपने अनोखे कार्य एवं गरीबों के हित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने वाले वरिष्ठ पत्रकार वर्तमान में जनपद त्योंथर के श्रमिक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 4 से जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी ने एक बार फिर से किसानों व गरीबों के हित के लिए मोर्चा खोल दिया है प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों गढ़ी पावर हाउस अंतर्गत बिजली सारी रात आंख मिचौली खेल रही है। किसान सहित अन्य गरीब जनता विद्युत की हो रही कटौती एवं आंख मिचौली से परेशान है। बीते दिनांक को सारी रात बिजली की लपलपी के खेल से आजिज आकर जनपद सदस्य वेद प्रकाश तिवारी भोर 3 बजे ही रिसदा सरपंच नागेंद्र प्रजापति के साथ गढ़ी स्थित बिजली पावर हाउस पहुंच गए और वहां पर उन्होंने बाधित विद्युत सप्लाई की स्थिति को जानकरी हासिल कर त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों से बात की ।इसके पूर्व 28 अगस्त को हुई जनपद की सामान्य सभा मे भी जनपद सदस्य श्री तिवारी द्वारा बिजली की मनमानी कटौती एवं बिलिंग पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से न केवल तीखे प्रश्न किये बल्कि चेतावनी भी दी कि अगर विद्युत की व्यवस्था नहीं सुधरी तो जनता को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now