बिजली कंपनी के बड़े बकायादारों से पैसे निकलवाने बिजली विभाग ने अनोखी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सभी बिजली के बड़े बकायादारों के बिल अब इंटरनेट के मध्यम से सोशल मीडिया में प्रसारित करने का फैसला लिया गया है। कंपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप, फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर नाम, पता और बकाया राशि वायरल करेगी। यह ऐसे बकायादार हैं जिनके द्वारा पिछले कई महीनों से बिलों का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।
कंपनी ने 16 जिलों के बड़े बकायादारों की सूची तैयार कर ली है। इसमें भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, और चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के बड़े बिजली बकायादारों की सूची तैयार कर ली गई है। इस सूची में शामिल टॉप बकायादारों के नामों को सबसे पहले सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद सभी श्रेणी के बकायादारों की सूची भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की जाएगी।