फरार नशे के सौदागर की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए का ईनाम

थाना चोरहटा में एनडीपीएस एक्ट तथा ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में आरोपी विजय उर्फ बुच्ची साहू पिता रामकृपाल साहू आयु 35 वर्ष निवासी ग्राम करहिया नम्बर एक फरार है। इस नशे के सौदागर को गिरफ्तार करने के प्रयास अब तक सफल नहीं हो पाए हैं। पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत प्रकाश पाण्डेय ने फरार विजय उर्फ बुच्ची साहू की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की है। यह घोषणा पुलिस रेग्युलेशन एक्ट के प्रावधानों के तहत की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा की गई ईनाम की घोषणा को निरस्त करते हुए 20 हजार के ईनाम की घोषणा की गई है। फरार आरोपी को बंदी बनाने अथवा बंदी बनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को ईनाम की राशि दी जाएगी। इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now