रात्रि 11 बजे 10 साल का बालक सिरमौर चौराहे पर रोता हुआ मिला, डायल-100 जवानों ने बालक को माँ से मिलाया

जिला रीवा के थाना सिविल लाइन के अंतर्गत सिरमौर चौराहे के पास एक दस साल का बालक मिला है जो अपने परिजन से बिछड़ गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 25-08-2024 को रात्रि 11:15 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 आरक्षक अजय सिंह पायलेट राजेश सिंह ने मौके पर पहुँचकर बालक को अपने संरक्षण में लेकर पूछ ताछ करने पर बालक ने अपना नाम रोहन बताया। डायल-112/100 जवानों ने आसपास के क्षेत्र में बालक के बारे में जानकारी प्राप्त की, जानकारी मिलने पर सत्यापन उपरांत बालक को उसके घर लेजाकर माँ के सुपुर्द किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक रोहन अपने चाचा के साथ साईं मन्दिर आया था, जहाँ से उसका साथ परिजन से छूट गया था, बालक रास्ता भटक कर सिरमौर चौराहा पहुँच गया था। देर रात बालक को सकुशल घर तक पहुंचाने के लिए परिजन द्वारा डायल 100 जवानों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now