राजस्व महाअभियान में नक्शा तरमीम के 158415 प्रकरण निराकृत

रीवा जिले भर में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत लंबित राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण किया जा रहा है। अभियान के दौरान अब तक नक्शा तरमीम के लंबित एक लाख 58 हजार 415 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अभियान के दौरान तहसील मनगवां में 18133, त्योंथर में 19540, हुजूर नगर में 10586, तहसील हुजूर ग्रामीण में 15481 तथा तहसील सिरमौर में 22040 प्रकरण निराकृत किए गए हैं। इसी तरह तहसील जवा में 21671, सेमरिया में 20421, रायपुर कर्चुलियान में 13283 तथा तहसील गुढ़ में 17260 नक्शा तरमीम के प्रकरण निराकृत किए गए हैं। नामांतरण के सभी प्रकरणों में तत्काल ही नक्शा तरमीम कराया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now