मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत राज संस्थाओं में रिक्त पदों के चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। रिक्त पदों में निर्वाचन के लिए मतदाता सूची तैयार करने एवं निर्वाचन संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग आफीसर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि जनपद पंचायत रीवा के लिए तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला को रिटर्निंग आफीसर तथा नायब तहसीलदार विन्ध्या मिश्रा को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के लिए तहसीलदार सुमित कुमार गुप्ता को रिटर्निंग आफीसर तथा नायब तहसीलदार शारदा प्रसाद प्रजापति को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत गंगेव के लिए नायब तहसीलदार मनगवां दिलीप सिंह को रिटर्निंग आफीसर तथा नायब तहसीलदार मनोज सिंह को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत सिरमौर के लिए नायब तहसीलदार रमाकांत तिवारी को रिटर्निंग आफीसर तथा नायब तहसीलदार वेदवती सिंह को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत जवा के लिए तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला को रिटर्निंग आफीसर तथा नायब तहसीलदार राजकुमार टांडिया को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है। जनपद पंचायत त्योंथर के लिए तहसीलदार नीलेश सिंह को रिटर्निंग आफीसर तथा नायब तहसीलदार वीरेन्द्र द्विवेदी को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।