प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में क्रम में आज कलेक्ट्रेट में 110 आवेदकों की समस्यायें सुनी। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने लोगों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय एवं डिप्टी कलेक्टर श्रेयस गोखले ने भी जनसुनवाई की।
देवरा फरेंदा निवासी शिवबालक साहू ने मनिकवार हायर सेकेण्डरी स्कूल के आसपास की पान, गुटखा दूकानें हटाने का आवेदन दिया। एसडीएम को तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। जगदीश प्रसाद वर्मा देवरा फरेंदा ने विद्यालय भवन की भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किये जाने के आवेदन पर एसडीएम को कार्यवाही के लिये निर्देश दिये गये। पुरवा मानिकराम निवासी राजेश कुमार तिवारी के नक्शा सुधार करने एवं महसांव निवासी राजबहोर केवट व बीड़ा के संजीव कुमार सोनी के खसरा सुधार के आवेदन तथा बाबूलाल पाण्डेय निवासी शिवपुर के सीमांकन के आवेदन पर राजस्व अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। रामानुज तिवारी जोन्ही ने ट्रान्सफार्मर बदलने तथा राजमणि साकेत ने बिजली बिल में सुधार का आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर विद्युत मण्डल के अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
जनसुनवाई के दौरान नीलू विश्वकर्मा कोठार एवं गोलू बसोर गुढ़ के लाड़ली बहना के राशि प्राप्त न होने के आवेदन पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को कार्यवाही हेतु अपर कलेक्टर ने निर्देश दिये। अमहिया निवासी दिलीप वर्मा के जाति प्रमाण पत्र बनाने के आवेदन पर एसडीएम हुजूर को तथा सुमेदा निवासी विमला गुप्त द्वारा वर्षा के कारण कच्चा मकान गिरने के बाद सहायता राशि दिये जाने के आवेदन पर तहसीलदार हुजूर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। बजरंग नगर रीवा की ऊषा मिश्रा ने रोड एवं नाली निर्माण का आवेदन दिया नगर निगम को आवेदन पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों के आवेदनों पर संबंधित को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।