पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण

भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान रीवा में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण केन्द्र बैसा में प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष लिखित मिश्रा ने कहा कि आज की आधुनिक शिक्षा में शिक्षण के साथ-साथ विद्यार्थी को किसी जॉब रोल में प्रशिक्षित होना आवश्यक है। बढ़ती बेरोजगारी और जनसंख्या वृद्धि के कारण सभी को शासकीय सेवा में अवसर मिलना संभव नहीं है। यदि हमारे हाथों में हुनर है तो हम स्वयं का व्यवसाय स्थापित करके आत्मनिर्भर हो सकते हैं, जो आज के समय की माँग है। संस्थान के निदेशक सुनील शुक्ला ने प्रशिक्षणार्थियों को पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थी शासन की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ उठाएं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका सीमा तिवारी तथा संतोषी नामदेव व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now