कमिश्नर ने स्कूल, आरोग्य केन्द्र तथा छात्रावास का किया निरीक्षण

गत दिवस रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने रीवा और मऊगंज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। कमिश्नर ने मनगवां तहसील के ग्राम जरहा में शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बच्चों की उपस्थित बहुत कम पाई गई। कमिश्नर ने शिक्षकों और बच्चों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। मौके पर उपस्थित शिक्षकों को निर्देश देते हुए कमिश्नर ने कहा कि बच्चों को रोचक तरीके से शिक्षा दें। हर माह पाठ्यक्रम के अनुसार लेसन प्लान बनाएं। उसके अनुरूप कक्षाएं संचालित करें। स्कूल की प्रमुख दीवार में मध्यान्ह भोजन का चार्ट अंकित कराएं। निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन का वितरण कराएं। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी शामिल कराएं। इसके बाद कमिश्नर ने आरोग्य केन्द्र जरहा का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने आरोग्य केन्द्र में उपचार करा रहे निमोनिया से पीड़ित बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश दिए।

इसके बाद कमिश्नर ने मऊगंज में अनुसूचित जनजाति पोस्टमैट्रिक छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास में निरीक्षण के दौरान रजिस्टर में 9 बच्चों के नाम दर्ज मिले जबकि केवल एक बच्चा उपस्थित पाया गया। कमिश्नर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधीक्षक को छात्रावास की क्षमता के अनुसार बच्चों को छात्रावास में प्रवेश कराने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने भोजन की गुणवत्ता में सुधार तथा छात्रावास की साफ-सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर ने मऊगंज सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने शिक्षकों और विद्यार्थियों से पठन-पाठन व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के समय कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय, उपायुक्त डीएस सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now