कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने अधिकारियों को जर्जर भवनों को तत्काल गिराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर मकानों को तत्काल चिन्हित कर लें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मकानों के संबंध में तत्काल रिपोर्ट दे दें। साथ ही जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि मऊगंज नगर परिषद क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से पूरा कराएं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सड़क तथा नाली निर्माण की बाधाओं को दूर कर निर्माण को गति दें। निजी भवनों में संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। यदि उनकी स्थिति ठीक नहीं है तो तत्काल आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन सुरक्षित भवन में कराने की व्यवस्था करें। बैठक में कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय, नगर परिषद अध्यक्ष श्री बृजवासी पटेल, पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
