कन्या विद्यालय के जर्जर भवन की शीघ्र मरम्मत कराई जाय

चाकघाट। नगर परिषद चाकघाट सीमा के अंतर्गत संचालित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका है। भवन के छत से पानी टपकता है तथा उस छत के प्लास्टर आए दिन नीचे गिर रहे हैं यहां छात्राओं को शैक्षणिक कार्य के लिए बैठने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है ।इस भवन की मरम्मत लंबे समय से नहीं कराई गई है। जिसके चलते छत में पानी भरा रहता है और पानी भी टपकता है। भवन की दीवारें भी जर्जर अवस्था में है जहां बैठकर छात्रों को अध्ययन करने के लिए विवश होना पड़ता है। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से आग्रह है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जर्जर छत एवं भवन की मरम्मत शीघ्र कराई जाए। भवन को देखने पर पता चला है कि विद्यालय की खिड़कियां एवं दरवाजे भी टूटे हुए हैं। विद्यालय भवन के कक्ष में बरसात का पानी भी भरा रहता है। ऐसी स्थिति में छात्राओं को अध्ययन में भारी सुविधा होने का सामना करना पड़ता है। कन्या विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा भवन मरम्मत से संबंधित पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है जिस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। जर्जर भवन को शीघ्र मरम्मत कराए जाने की अभिभावकों के द्वारा मांग की गई है। (रामलखन गुप्त)

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now