आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा राजसात वाहनों की हुई नीलामी

आबकारी एवं पुलिस विभाग द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) की उपधारा (2) के अंतर्गत मदिरा के अवैध परिवहन मे जप्तशुदा, राजसात किये गये कुल 23 वाहनों की निर्वतन के लिए सीलबंद निविदायें 22 जुलाई को एक बजे तक आमंत्रित की गयी थीं। आबकारी विभाग द्वारा 23 राजसात वाहनों के ऑफसेट प्राइज 1,60,600 रूपये के लिये 105 टेण्डर फार्म विक्रय से 52,500 रूपये प्राप्त किये गये। 

राजसात वाहनों की नीलामी की कार्यवाही कलेक्ट्रेट परिसर मोहन सभागार रीवा में कलेक्टर की अध्यक्षता में व उनके द्वारा गठित समिति की उपस्थिति की गयी। वाहनों की नीलामी के दौरान प्राप्त टेण्डर फार्मो को उपस्थित टेण्डरदाताओं के समक्ष खोला गया। 23 वाहनों की निर्धारित ऑफसेट प्राइज 1,60,600 रूपये के विरूद्ध कुल 10,59,485 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो ऑफसेट से 560 प्रतिशत अधिक है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now