सोहागी थाना क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह बरकरार, थाना प्रभारी जेपी ठाकुर की मुस्तैदी से इलाका खुशहाल

त्योंथर ब्यूरो। सोहागी थाना प्रभारी जेपी ठाकुर की मुस्तैदी से इलाके में बेहद खुशहाल महौल कायम देखने को मिल रहा है। संपूर्ण इलाके का आलम यह है कि यहां नशे के कारोबारी समेत जुर्म की दुनिया को चलाने वाले लोग डरे समहे हुए हैं। थाना प्रभारी जेपी ठाकुर द्वारा सोहागी थाना क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य किया जा रहा है, जिससे इलाके में व्याप्त अपराधी अब भय के साए में जीने को मजबूर हो गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिशा निर्देश को पालन करते हुए रीवा एसपी के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी सोहागी जेपी ठाकुर इलाके में लॉ ऑर्डर बरकरार रहे इस हेतु आवश्यक कदम उठा रहे हैं।

इलाके में खुशहाली रहे ये हमारे रीवा एसपी का पहला दायित्व – जेपी ठाकुर
त्योंथर के वरिष्ठ पत्रकार शास्त्री प्रसाद मिश्रा द्वारा जब सोहागी थाना प्रभारी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि रीवा एसपी व त्योंथर एसडीओपी के दिशा निर्देश पर सोहागी पुलिस रह मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है। रीवा एसपी व त्योंथर एसडीओपी द्वारा जोरी टॉलरेंस की अपनीति अपनाने का दिशा निर्देश सभी थाने, चोकी को दिया गया है। जिसमें हम प्रत्येक अपराधिक मामलों में त्वरित कार्यवाही कर हर मामले में न्याय करने की कवायद कर रहे हैं।

पचामा निवासरत गौरव त्रिपाठी ने जेपी ठाकुर के कामकाज से जताई संतुष्ठी
सोहागी थाना प्रभारी के कामकाज से त्योंथर के यंगर्स भी अच्छा खासा प्रभावित हो रहे हैं और उनके कामकाज से खूब प्रभावित होते हुए उन्हें अपना रोल मॉडल मान चुके हैं। इसी के तहत सोहागी थाना प्रभारी जेपी ठाकुर से प्रभावित होने वाले यंगर्स गौरव त्रिपाठी से जब पत्रकार मुखातिब होने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि इलाके में क्राइम लगभग खात्मे की ओर है। एसपी रीवा व एसडीओपी त्योंथर के दिशा- निर्देश में सोहागी थाना प्रभारी जेपी ठाकुर बेहद अच्छा काम कर रहे हैं। इलाके में क्राइम लगभग खात्मे की ओर है। सोहागी थाना अंतर्गत निवासरत जनता जनार्दन भी बेहद खुद को सुरक्षित महसूस कर रही है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now