गौशालाओं का संचालन स्वसहायता समूहों से कराएं – एसडीएम

file

रायपुर कर्चुलियान। गौशालाओं के संचालन तथा सड़कों से निराश्रित पशुओं को हटाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक रायपुर कर्चुलियान जनपद कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम रायपुर कर्चुलियान पीएस त्रिपाठी ने कहा कि जिन गौशालाओं का निर्माण कार्य पूरा हो गया है उन्हें तत्काल ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कराएं। ग्राम पंचायत स्वसहायता समूहों के माध्यम से गौशालाओं का संचालन करें। प्रत्येक गौशाला में कम से कम सौ गौवंश को आश्रय देना सुनिश्चित करें। गौशाला में पशुओं के भोजन, पानी तथा उपचार की समुचित व्यवस्था करें।

बैठक में एसडीएम गुढ़ डॉ अनुराग तिवारी ने कहा कि ऐरा प्रथा के कारण गांव में बड़ी संख्या में निराश्रित पशु हैं। इनसे एक ओर फसलों को हानि होती है। वहीं दूसरी ओर सड़क में विचरण करने वाले पशु दुर्घटना का कारण बनते हैं। प्रत्येक निराश्रित गौवंश को गौशाला में आश्रय देकर सुरक्षित कराएं। पशु चिकित्सा अधिकारी गौशाला के सभी पशुओं की शत-प्रतिशत टैगिंग कराएं। विकासखण्ड के अन्तर्गत संचालित सभी गौशालाओं में पशु चिकित्सा अधिकारी नियमित रूप से भ्रमण करके पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करें। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकासखण्ड स्तरीय समिति बनाकर गौशालाओं की मॉनीटरिंग करें। बैठक में जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह ने गौशालाओं के निर्माण की जानकारी दी। बैठक में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेन्द्र सिंह, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीएम श्रीवास्तव, सहायक यंत्री मनीषा मिश्रा, सरपंच, सचिव तथा गौशाला संचालित करने वाले स्वसहायता समूहों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित रहे।

बड़ी खबर : पूर्व सरपंचों से वसूली के आदेश, गबन के करोड़ों रुपये जमा नहीं करने पर अब होगी कार्यवाही

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now