कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी तथा मछली पालन विभाग मिलकर करें कार्य – कमिश्नर

रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का आधार खेती है। खेती को व्यवस्थित और उन्नत करके ही किसानों की आय में वृद्धि संभव है। इसके साथ-साथ किसानों को पशुपालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन, मछली पालन तथा उद्यानिकी फसलों से भी जोड़ना आवश्यक है। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग तथा मछली पालन विभाग के ग्राम स्तर से लेकर संभाग स्तर तक के अधिकारी मिलकर कार्य करें। सबके समन्वय और सहयोग से ही कृषि क्षेत्र का विकास होगा।

Sanifresh अल्ट्राशाइन टॉयलेट क्लीनर, 500ml (2 खरीदो 1 मुफ्त पाओ) click here

कमिश्नर ने कहा कि प्रत्येक जिले में कृषि व्यवस्था से जुड़े विभागों की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। इनमें कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन तथा मछली पालन विभाग के ग्राम स्तर एवं विकासखण्ड स्तर तक के अधिकारियों को एक-दूसरे विभाग के योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। इन विभागों के अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा लक्ष्यपूर्ति में एक दूसरे को सहयोग करेंगे। जिन विभागों के ग्राम स्तर पर कर्मचारी नहीं हैं उन्हें अन्य विभाग योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग देंगे। हर विभाग का मुख्य उद्देश्य आमजनता का कल्याण करना ही है। जब हम किसी दूसरे विभाग को सहयोग करते हैं तो किसी न किसी रूप में अपने विभाग का ही कार्य कर रहे होते हैं।

खबरों की खबर जिसका हो समाज शासन और प्रशासन पर असर, अभी जुड़ें – क्लिक करें

कमिश्नर ने कहा कि संयुक्त संचालक कृषि जिलेवार प्रशिक्षण कार्यशाला की तिथि और स्थानों का निर्धारण कर लें। इसमें शामिल होने वाले मैदानी कर्मचारियों को समय पर सूचना देना सुनिश्चित करें। संभाग स्तर पर जिलेवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल करें। इस ग्रुप में सभी अधिकारी अपने विभाग की मैदानी गतिविधियों की नियमित रूप से जानकारी देंगे। इसके माध्यम से योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगा तथा इनकी सुगमता से मॉनीटरिंग की जा सकेगी। ग्रुप में शामिल जिला स्तर के अधिकारी भी विभागीय गतिविधियों की जानकारी इसमें दर्ज करें। सब मिलकर प्रयास करेंगे तो आमजनता को विकास योजनाओं का अधिक सुगमता से मिलेगा। इसके माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं और कार्यक्रमों को हम अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा पाएंगे। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now