मनगवां थाना में पदस्थ दो आरक्षको पर लगे टीआई के नाम पर वसूली के आरोप

एनडीपीएस के मामले में फंसने का दबाव बनाकर एक व्यक्ति से दो आरक्षकों ने 50 हजार की डिमांड की पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है। मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। एनडीपीएस एक्ट के झूठे मामले में फसाने का डर दिखाकर मनगवां थाना के दो आरक्षकों पर 50 हजार की ठगी का आरोप पीड़ित ने लगाया है। पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत में हिमांशु तिवारी निवासी मढ़ी कला ने बताया कि बीते दिनों उनकी स्कूटी को दो आरक्षकों ने चेक किया और इसके बाद उन्होंने थाना ले गए और नशीली दवा एवं गांजा के मामले में उन्हें डर दिखाकर ठगी की गई जबकि स्कूटी में कुछ भी नहीं मिला था और ना ही उसके द्वारा अवैध नशे का कोई काम किया जाता है। फरियादी हिमांशु तिवारी ने बताया कि गुरुवार को करीब 11:00 बजे मनगवां बस्ती मोड़ के पास आरक्षक अर्पित सिंह वह अवधराज सिंह ने उन्हें रोका साथ ही स्कूटी सहित उनकी तलाशी ली। इसके बाद फोन से बात की और कहा कि 10 सीसी नशीली कफ सिरप में उसे फंसा देंगे इसके बाद उसे थाना ले गए जहां दो नग मोबाइल सोने की अंगूठी 4 हजार नगद ले लिए गए बताया गया कि उक्त आरक्षकों ने उससे 1 लाख की डिमांड की जिसके बाद 151 की कार्रवाई कर उसे छोड़ा गया। पीड़ित का कहना था कि वह खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वहीं पुलिस आरक्षकों ने कहा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

 

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now