जल संरक्षण, जल संवर्धन तथा प्राचीन जल स्त्रोतों की साफ-सफाई के लिए जिले भर में 5 जून से 16 जून तक नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्त्रोतों की जन भागीदारी से साफ-सफाई कराई जा रही है। इस क्रम में सूरज विकास समिति सेंगरवार द्वारा सेंगरवार तालाब की साफ सफाई की गई। जन अभियान परिषद् मध्य प्रदेश त्योंथर की नवांकुर संस्था सूरज विकास समिति सेंगरवार के संस्था प्रमुख शिवाकांत पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई की ग्राम सेंगरवार में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सूरज विकास समिति सेंगरवार द्वारा तालाब की साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत तालाब के सूखे भाग से खरपतवार तथा कचरे को बाहर निकाला गया। तालाब के अंदर आवांछित वनस्पतियों को हटाया गया। तालाब की साफ-सफाई अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
जन अभियान परिषद रीवा संभाग सम्न्यव्यक श्री प्रवीण पाठक, ब्लॉक समन्वयक श्री रामानंद जी के निर्देशन में सरपंच अरुणोदय आदिवासी सचिव आशीष सिंह समिति के सचिव शिवाकांत पांडे, परामर्शदाता राजेश जी एवं कई ग्रामवासी उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग : टीआई थानों में उप निरीक्षक के प्रभार पर लगने लगे सवालिया निशान




