मऊगंज। विद्युत उपकेन्द्र की इनकमिंग एमसीबी सहित कई उपकरण जलकर हुए ध्वस्त। एक बार फिर मुश्किल में पड़ा मऊगंज जिला मुख्यालय जहां के उपकेंद्र में 33 क्व इनकमिंग की MCB, बैट्री चार्जर और 33 क्व इनकमिंग का रिले जलने से यहां की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से हुई बाधित,जिसके बाद एक बार पुनः रीवा में बैठे जिम्मेदारों पर निर्भर हुआ मऊगंज में बिजली उपकेन्द्र के सुधार का काम..ऐसे में रीवा की ओर टकटकी लगाए बैठा मऊगंज बिजली विभाग। इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के लोगो का हुआ बुरा हाल।
विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here
टीआई थानों में उप निरीक्षक के प्रभार पर लगने लगे सवालिया निशान
Post Views: 170