उपार्जित गेंहू का परिवहन व भण्डारण कराते हुए किसानों को भुगतान कराएं – कलेक्टर

collector

कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समर्थन मूल्य पर गेंहू, चना तथा सरसों उपार्जन की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि सभी खरीदी केन्द्रों में उपार्जन के लिए पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराएं। खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए छाया, पानी की समुचित व्यवस्था रहे। सभी केन्द्रों का नियमित भ्रमण करें तथा उपार्जित गेंहू का उसी दिन परिवहन कराकर सुरक्षित भण्डारण कराएं साथ ही उपार्जित गेंहू की राशि का संबंधित किसानों को भुगतान भी कराना सुनिश्चित करें। सभी सहकारी समितियों को उपार्जन के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन समितियों द्वारा अधिक मात्रा में गेंहू का उपार्जन कर लिया गया है और व्यवस्थित भण्डारण नहीं हुआ है उनको नोटिस जारी करें। सभी उपार्जन केन्द्रों में उपार्जित गेंहू के परिवहन के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रकों की व्यवस्था कराएं। इन निर्देशों का पालन न करने तथा लापरवाही बरतने वाली समितियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करें।

सोलर होम सोल्यूशन NXG1100 & 150Ah सोलर ट्युबलर बैटरी और 150W Poly Crys मॉड्यूल

कलेक्टर ने कहा कि खरीदी केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें। खरीदी केन्द्रों एवं गोदामों की मैपिंग गूगल शीट में करके उसके माध्यम से निगरानी करें। उपार्जन से जुड़े अधिकारियों की प्रतिदिन गूगल मीट के माध्यम से बैठक लेकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। उपार्जन केन्द्र में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उपार्जित गेंहू का सुरक्षित भण्डारण और समय पर किसान को भुगतान सुनिश्चित कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला महाप्रबंधक सहकारी बैंक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, उप संचालक कृषि यूपी बागरी, सहायक आपूर्ति अधिकारी सुभाष द्विवेदी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

लोकसभा चुनाव : सोशल मीडिया पर भी नहीं होगा चुनाव प्रचार

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now