आबकारी विभाग ने अब तक जब्त की 337135 रुपए की अवैध शराब

लोकसभा निर्वाचन में कानून और व्यवस्था बनाए रखने तथा आवंछित गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए जिले भर में नाके स्थापित करके वाहनों की जाँच की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा वाहनों की जाँच तथा अवैध शराब के संबंध में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करके निर्वाचन की आचार संहिता लगने की तिथि 16 मार्च से अब तक 100 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इनसे जुड़े हुए 94 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त अनिल जैन ने बताया कि अब तक 501 लीटर अवैध देशी शराब, 45 लीटर कच्ची शराब तथा 296 लीटर विदेशी शराब एवं बियर जब्त की गई है। इसके साथ-साथ 4240 लीटर महुआ लाहन जब्त किया गया है। जिसका मूल्य 4 लाख 24 हजार रुपए है। जब्त की गई देशी शराब का मूल्य 182630 रुपए, कच्ची शराब का मूल्य 6750 रुपए तथा विदेशी शराब एवं बीयर का मूल्य 147555 रुपए है। लाइसेंसशुदा दुकानों से भी शराब की बिक्री पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आबकारी विभाग के दल पुलिस विभाग के सहयोग से लगातार जाँच करने एवं अवैध शराब की जब्ती की कार्यवाही कर रहे हैं।

विंध्य अलर्ट का व्हाट्सप्प चैनल Click Here

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now