मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की गई मैराथन और संगीत प्रतियोगिता

लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थाओं में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी स्वीप एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ सौरभ सोनवणे ने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए कई रोचक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में मैराथन दौड़ आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के लिए वॉलीबाल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसी तरह शासकीय महाविद्यालय गोविंदगढ़ में गायन प्रतियोगिता आयोजित कर मतदाता जागरूकता के संदेश दिए गए। गायन प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता रथों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दीवार लेखन, रंगोली तथा मेंहदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता के संदेश दिए जा रहे हैं। सभी मतदाता आगामी 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।

कॉफ़ी डी-स्ट्रेस गिफ्ट किट | टैन रिमूवल, नरिशिंग | बॉडी स्क्रब, बॉडी ऑयल | सभी त्वचा | पैराबेन और मिनरल ऑयल फ़्री Check Price

बड़ी खबर : चुनाव ड्यूटी में दुर्घटना में मौत होने पर मिलेगी 30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now