नींद में प्रशासन : कभी एम्बुलेंस तो कभी अधिकारियों की गाड़ी जाम में फंसी

कुशमेन्द्र सिंह, जवा। लगातार खबर प्रकाशन के बाद भी रीवा जिले की जवा तहसील अंतर्गत जवा बाजार में लगने वाले जाम का कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा है। जवा बाजार में सही तरीके से प्रबंधन न होने की वजह से कभी एम्बुलेंस तो कभी अला अधिकारीयों की गाड़ी तो कभी आम आदमी घंटों जाम में फंसे रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक जवा थाना प्रभारी द्वारा कभी भी इस सम्बन्ध में न तो कोई पहल की गई और न ही जिला कार्यालय में बैठे अन्य अधिकारियों को सूचित किया गया। जिसके चलते बाजार में आये दिन तनाव का माहौल रहता है और आने – जाने वाले राहगीरों के साथ नोक झोक होती रहती है।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिनों पहले ही जाम की वजह से एम्बुलेंस में बैठे दो प्रसव के मरीजों के जान पर आई थी। साथ ही यह भी बताया गया कि एक दिन तो एसडीएम जवा कि गाड़ी भी इसी जाम में फंसी रही। महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित जवा थाने कि पुलिस न तो चौराहे पर दिखी और न ही जाम खुलवाने का प्रयास करती है। दूसरी तरफ परिवहन और राजस्व विभाग की भी बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहाँ एक तरफ जाम से यात्रियों की हालत ख़राब हो रही तो वहीँ दूसरी तरफ क्षमता से ज्यादा, नियमों की अनदेखी कर रहा हाइवा भी जाम में फंसा दिखा। जहाँ हाइवा में इतनी ज्यादा गिट्टी लाद दी गई कि वो अगल – बगल चल रहे राहगीरों पर गिर रही थी, साथ ही ऊपर पर्दा भी नहीं डाला गया। अब ऐसे में पीछे आने वाले वाहनों के लिए कितना ज्यादा खतरनाक हो सकता है सफर अंदाजा लगाना मुश्किल है।

संबल योजना अन्तर्गत श्रमिकों को हितलाभ का किया गया वितरण

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now