प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी बस मिल जाये ये योजना

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना यानि हर छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए डाक विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस योजना के तहत ग्राहकों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। इसके लिए उपभोक्ता के घरों के छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इससे सूर्य की किरणों की मदद से बिजली का उत्पादन होगा। यह बिजली पावर ग्रिड से मिलने वाली बिजली से सस्ती होगी।

रीवा डाक अधीक्षक श्री एस.के. राठौर ने बताया कि इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग के पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवक मोबाइल एप के जरिए घर-घर जाकर पंजीकरण करेंगे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत निःशुल्क पंजीकरण कराने के लिए इच्छुक ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर और पिछले छह महीने में किसी भी माह का का बिजली बिल अपलोड करना होगा। सोलर सिस्टम स्थापित करने के लिए पक्का छत या फिर खुला क्षेत्र होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत लोगों भारत सरकार के तरफ से सब्सिडी दी जायेगी। सोलर प्लांट लगाने से लोगों को प्रतिमाह 300 यूनिट तक सालाना 3600 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 30 हजार प्रति किलोवाट के दर से अधिकतम दो किलोवाट तक के लिए शत प्रतिशत सब्सिडी दिया जायेगा जबकि तीन किलोवाट या उससे से अधिक के सोलर पैनल प्लांट लेने पर एकमुस्त कुल 78 हजार तक सब्सिडी दी जायेगी। बता दें कि सोलर सिस्टम का स्टैंडर्ड लाइफ 25 वर्ष तक होता है।

फ़िल्मी दुनिया : तेज बुखार में भी काम करते हैं खिलाड़ी अक्षय कुमार

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now