डॉ सौरभ संजय सोनवणे IAS मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत श्रमिकों के आधार आधारित भुगतान ABPS नरेगा साफ्ट पर प्रत्येक श्रमिक के आधार प्रविष्टि तथा आधार आधारित भुगतान के संबंध में ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के प्राप्त निर्देशों अनुसार साथ ही नरेगा के ऐसे मजूदर जो आवास एवं अन्य कार्यो में नियमित रूप से संलग्न हो रहे है उनकी आधार सीडिंग तथा सर्वप्रथम 100 प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिये गये थे । उपरोक्त कार्यवाही को समयावधि में पूर्ण किया जाना था। 09 जनपद पंचायत अन्तर्गत 81 ग्राम पंचायतों के सचिव एवं जीआरएस को जारी नोटिस अनुसार समीक्षा की गई जिसमें पाया गया कि 28 ग्राम रोजगार सहायक अनुपस्थित पाये गये जिनकों 07 दिवस का मानदेय काटने एवं 36 सचिव अनुपस्थित पाये गये जिनके विरूद्ध 01 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये गये साथ ही 02 दिवस में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये न हो पाने की दशा में दिनांक 16.02.2024 को समक्ष में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये । साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में 20 से अधिक एबीपीएस शेष है सचिव और रोजगार सहायक 15.02.2024 को दोपहर 2.00 बजे जिला पंचायत रीवा में समीक्षा/ पेशी हेतु उपस्थित होगे।सहायक लेखाधिकारी रीवा, सिरमौर, त्योथर, रायपुर कर्चु ,नईगढी बैठक में अनुपस्थित रहे जिससे एबीपीएस की प्रगति की समीक्षा नही की गई जिससे 01 दिवस का वेतन काटा गया हैं।