बाबू और चपरासी के सहारे चल रहा आजीविका मिशन कार्यालय जवा

कुष्मेन्द्र सिंह,रीवा। रीवा जिले के जवा तहसील अंतर्गत जवा मुख्यालय में संचालित आजीविका मिशन जवा के प्रबंधक पंकज प्यासी के मनमानी के चलते आजीविका मिशन कार्यालय शो पीस बना हुआ है जब भी जाओ वहा पर कार्यालय में एक बाबू और एक चपरासी ही मिलते है इस संबंध में जब बाबू से आजीविका मिशन जवा के प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारियों के बारे पूछा जाता है तो हमेशा एक ही जाबाव मिलता है कि फील्ड में है फील्ड में कहा है ये नही बताया जाता है कि कौन कर्मचारी कहा जाता है कब आता है आता भी है कि नही। फील्ड के नाम पर रीवा में रहकर कार्यालय चलाया जाता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कर्मचारी कार्यालय से फील्ड के लिए निकलते है और रीवा पहुच जाते है आरोप ये भी है सभी कर्मचारी रीवा से आना जाना करते है और 12 से 1 बजे के बीच कार्यालय पहुचते और 3 बजे के पहले निकल जाते है। बहाना होता है फील्ड का। उनका कहना है सभी कर्मचारी हफ्ते में दो से तीन दिन आते है बाकी समय फील्ड के नाम पर रीवा से संचालन करते है। जिसकी कभी भी जांच की जाए तो हकीकत सामने आ सकती है।

खबर का असर : प्राचार्य पर आरोप साबित – बच्ची का तो साल बर्बाद हो गया

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now