राजस्व महाअभियान में अब तक 3890 प्रकरणों का हुआ निराकरण

FILE

जिले भर में 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। अभियान में अब तक जिले भर में तहसील न्यायलयों में सुनवाई करके 3890 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अवधि में नामांतरण के 1517, सीमांकन के 368, बंटवारा के 319 प्रकरणों एवं अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों की सुनवाई करके 403 राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया। सभी एसडीएम और तहसीलदार प्रकरणों की प्रतिदिन सुनवाई करके उनका निराकरण कर रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत जिले भर में राजस्व शिविरों का ग्रामवार आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पटवारी बी-1 का वाचन करके फौती नामांतरण के प्रकरण दर्ज कर रहे हैं। अब तक फौती नामांतरण के 1364 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अभियान के दौरान अविवादित बंटवारे के 246 प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। इनके निराकरण की लगातार कार्यवाही की जा रही है।

राजस्व अभियान में 15 जनवरी से पूर्व दर्ज नामांतरण के सभी प्रकरण निराकृत करें – कलेक्टर

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now