हल्का पटवारी पर पीड़ित ने लगाया खर्चा पानी मांगने का आरोप

अनूप कुमार गोस्वामी, त्योंथर। पीड़ित के अनुसार न्यायलय से फैसले के बावजूद हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन के लिए आनाकानी करने की वजह से तक़रीबन 2 महीने से उसे तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हल्का पटवारी प्रतिवेदन के लिए उससे खर्चा पानी की मांग कर रहा है। पूरा मामला रीवा जिले की त्योंथर तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगामा का है। जहां के भगवती प्रसाद शुक्ल ने हल्का पटवारी शैलेंद्र द्विवेदी के ऊपर 2 महीने से एसडीएम महोदय के आदेश होने के बावजूद भी प्रतिवेदन नहीं जमा करने के पीछे खर्चा पानी मांगने का आरोप लगाया है। जिससे पीड़ित लगातार 2 महीने से तहसील के चक्कर काट रहा है। पीड़ित के अनुसार हल्का पटवारी की मनमानी की वजह से उन्हें मानसिक एवं आर्थिक रूप से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित भगवती प्रसाद शुक्ला आज भी शासन – प्रशासन और सत्ता की तरफ आस लगाए बैठे हैं। अब देखना है और कितने ऐसे मामले हैं जो खर्चा पानी न देने की वजह से लम्बे समय से कहीं कोने में कैद पड़े हैं।

जन सुनवाई में 42 आवेदन पत्रों में हुई सुनवाई

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now