30 इंच लंबाई के 18 वर्षीय कैलाश ठाकुर ने पहली बार किया मतदान

मध्यप्रदेश के मंडला विधानसभा में एक ऐसा वोटर मतदान करने पहुंचा जिसकी लम्बाई महज 30 इंच है और उम्र 18 साल। जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल 2005 को जन्मे कैलाश ठाकुर अब 18 साल के हो गए हैं और इस चुनाव में पहली बार मतदान करने के पात्र हुए हैं। अज्ञात कारणों की वजह से उनकी ऊंचाई नहीं बढ़ सकी। ऐसा वोटर मतदान केंद्र पहुंचा तो चर्चा का विषय बन गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया में कैलाश की तस्वीरें भी वायरल होने लगी। ऐसे में कैलाश भी शरमाते हुए कमरे से रूबरू हुए और बताया कि वह प्रदेश में ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं जो विकास करे। आगे कैलाश के पिता भुवन लाल ठाकुर ने बताया कि मेरा बेटा शुरू से ही मौन रहता है। फ़िलहाल कैलाश के इस पहल की तारीफ चारों तरफ हो रही है।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now