मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर आज भाजपा ने संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें टैग लाइन है ‘मोदी की गारंटी, भाजपा का भरोसा’ दिया गया है। घोषणा पत्र में सीधे गरीब, किसान, पिछड़े लगभग हर वर्ग को साधा गया है। साथ ही लाड़ली बहनों को पक्के मकान, गरीब परिवार के छात्रों को KG से 12वीं तक तो छात्राओं को PG तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा भी किया गया है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग जनों को 1500 रु. मासिक पेंशन देने कि बात भी लिखी है। हालाँकि अभी यह 600 रु. है।
भाजपा ने दवा किया है कि 100 रु. में 100 यूनिट बिजली देंगे। सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साथ नाश्ता भी देने की बात कही है। भोपाल – इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में भी कमिश्नरेट सिस्टम लागू करेंगे। किसानों को लुभाने के लिए भाजपा ने कांग्रेस से ज्यादा रेट पर गेहूं और धान खरीदने की गारंटी दी है। कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 2600 रु. में गेहूं, तो धान 2500 रु./क्विंटल में खरीदने की बात कही थी। भाजपा ने गेहूं 2700, धान 3100 रु. प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया है। कांग्रेस 17 अक्टूबर को अपना वचन पत्र जारी कर चुकी है।
एक नज़र निचे दिए गये घोषणा पत्र पर डालिये और कमेंट कर बताइये आपको क्या मिला :-