पुलिस द्वारा 14.57 लाख रुपए की नगदी तथा 53 हथियार किए गए जब्त

विधानसभा चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा एक ओर असामाजिक तत्वों तथा अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर वाहनों की सघन जाँच भी की जा रही है। विधानसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू होने के बाद से अब तक पुलिस द्वारा 14 लाख 57 हजार 999 रुपए की जब्ती की कार्यवाही की गई है। जिले में बनाए गए विभिन्न जाँच नाकों तथा फ्लाइंग स्क्वाड दल द्वारा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जाँच के बाद जब्ती की कार्यवाही की गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि 9 अक्टूबर से अब तक पुलिस द्वारा 51 घातक हथियार तथा दो अग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं। इसी अवधि में जाँच के दौरान चार लाख 82 हजार रुपए मूल्य का 47.85 किलोग्राम अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा गाँजा जब्त किया गया। पुलिस ने वाहनों की जाँच के दौरान 342.4 लीटर कोडीन नशीला सिरप भी बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा। जब्त सिरप अनुमानित कीमत 6 लाख 69 हजार 227 रुपए है। इस अवधि में विधानसभा क्षेत्र रीवा में 69 नशीली टेबलेट जब्त की गई जिनकी कीमत 27964 रुपए है। अवैध नशीले सिरप के कारोबार लिप्त 22 आरोपियों को जेल भेजा गया है।

चौरी पंचायत के तत्कालीन सरपंच सचिव के विरुद्ध बैठाई गयी जांच में करवाई गयी लीपापोती

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now