सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में विशाल आयुष्मान मेले का आयोजन

आज 7 अक्टूबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में विशाल आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया ह। मेले में मेडिसन कॉलेज के समस्त विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विशेषज्ञ उपचार किया जाएगा। इसमें मेडिसिन, सर्जरी, किडनी रोग, नाक, कान, गला, ह्मदय रोग, ऑडियोमेट्री, ईसीजी, नेत्र रोग, कुष्ठ मरीजों की जांच, कृत्रिम अंगों का निर्माण, सामान्य चिकित्सा आदि अनेक प्रकार के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क उपचार किया जाएगा। मोतियाबिंद के मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद मेडिकल कॉलेज में इसकी सर्जरी की जाएगी। सीएमएचओ केएल नामदेव ने अधिक से अधिक लोगों से मेले में आकर नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप की तैयारी का जायजा लिया गया तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के संबंध में जानकारी ली गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now