रक्तदान शिविर : कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में 29 सितंबर को आयोजित होगा रक्तदान शिविर

कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है। तुरंत रक्त मिलने पर व्यक्ति की जान बच सकती है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत 2 अक्टूबर को रक्तदान अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम में 29 सितंबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा।

कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोग अपना रक्तदान करें। शिविर में टीआरएस कालेज के छात्र एवं प्रोफेसर, पेन्टियम प्वाइंट टेक्निकल कालेज, जेएन सीटी, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, शासकीय नवीन विज्ञान महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, एचडीएफसी बैंक, एमएलसीटी, सिंधु समाज, जैन समाज, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद, बिटनरी कालेज, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, सौदामनी नर्सिंग कालेज, चौरसिया नर्सिंग कालेज, जिला पंचायत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, महिला बाल विकास, एसडीएम हुजूर, खाद्य विभाग, एलडीएम एवं बैंकर्स, कलेक्ट्रेट आदिम जाति कल्याण विभाग, नगर पंचायत, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, के कर्मचारी रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान करेंगे।

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now